उप जिलाधिकारी उतरौला को दिया ज्ञापन

रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपकर विद्युत उपखंड अधिकारी प्रशांत शेखर श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता बीके प्रजापति, रामप्रवेश, एसएसओ देहात फीडर, संविदा लाइनमैन महुआ फीडर अनिल कुमार गुप्ता उर्फ कोदई के द्वारा उपभोक्ताओं का फोन ना उठाने के संबंध में जांच कर विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा है कि 24, 25 जुलाई की रात आठ बजे उपभोक्ताओं द्वारा उपरोक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फोन किया गया लेकिन किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं किया गया कई बार फोन लगाने पर सभी लोगों द्वारा सीयुजी नंबर को स्विच ऑफ कर दिया गया। अधिकारियों की मिलीभगत से लाइनमैन द्वारा अवैध विद्युत कनेक्शन से विद्युत व्यवस्था ध्वस्त है। ब्रेकडाउन और रोस्टर के नाम पर करीब बीस घंटे बिजली नहीं रहती। विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पाले गए दलालों का ही फोन रिसीव किया जाता है। प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच करा कर सरकार द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति बहाल कराया जाए।

error: Content is protected !!