उप्र: 56 नव-सृजित नगर पंचायतों के विकास कार्य के लिए 20 करोड़ निर्गत

लखनऊ(हि.स.)। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 56 नव-सृजित नगर पंचायतों के विकास कार्यो के लिए मासिक किश्त देने के लिए निर्देश दिए हैं।

  नगर विकास मंत्री ने मंगलवार को बताया कि 56 नवसृजित नगर पंचायतों के लिए राज्य वित्त आयोग की धनराशि से मासिक किश्त के रूप में लगभग 20.00 करोड़ (बीस करोड़ मात्र) रूपये निर्गत किये जा रहे हैं। जो इन नवसृजित पंचायतों में विकास की गति को तेजी प्रदान करेगी।   गौरतलब है कि नगर विकास मंत्री के दिशा-निर्देशन में अब तक 56 नयी नगर पंचायतों का सृजन किया जा चुका है। इन नव सृजित नगरीय निकायों में जनसामान्य को भूलभूत सुविधाओं यथा स्वच्छ पेयजल, मार्ग प्रकाश, सफाई, सीवर व्यवस्था एवं आधार भूत संरचनाओं को सुनिश्चित कराने के लिए ‘राज्य वित्त आयोग’ से प्राप्त धनराशि में से इन निकायों की हिस्सेदारी सुनिश्चित की गयी है। 
नगर विकास मंत्री ने इन पंचायतों में प्रशासनिक ढांचा बनाते हुये तत्काल पारदर्शी रूप से समयबद्धता के साथ इस धनराशि से विकास का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!