उप्र में बिजलीकर्मियों की हड़ताल वापस, सरकार ने निजीकरण का प्रस्ताव टाला

लखनऊ (हि.स.)।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का प्रस्ताव 15 जनवरी को टाल दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद बिजली कर्मियों ने अपनी बेमियादी हड़ताल वापस ले ली है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार शासन और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मंगलवार शाम तक हुई बैठक में बिजली व्यवस्था के निजीकरण का प्रस्ताव 15 जनवरी, 2021 तक टालने का निर्णय लिया गया। 
बिजलीकर्मी निजीकरण के खिलाफ सोमवार से हड़ताल पर थे। हड़ताल के चलते प्रदेश भर में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई थी।  इससे चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ था। सोमवार को राजधानी में भी कई मंत्रियों और विधायकों के आवासों की बिजली सप्लाई ठप हो गई थी।
स्थिति बिगड़ते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ऊर्जा मंत्री समेत कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। इसके बाद शासन के अधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निजीकरण के प्रस्ताव को 15 जनवरी, 2021 तक टालने का निर्णय लिया। 
सरकार के इस फैसले के बाद बिजली कर्मियों के विभिन्न संगठनों ने अनिश्चिकालीन हड़ताल को वापस ले लिया है।

error: Content is protected !!