आजम खान पर दर्ज तीन नई एफआईआर के मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को राहत के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने की दी सलाह

नई दिल्ली (हि.स.)। जौहर यूनिवर्सिटी मामले में सपा नेता आजम खान के खिलाफ दर्ज तीन नई एफआईआर के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को राहत के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है।

आजम खान की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि 87 मामलों में बेल के बाद अब जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर 3 नए केस दर्ज कर दिए गए हैं। यूपी सरकार कथित तौर पर जौहर यूनिवर्सिटी के अधिग्रहण की तैयारी कर रही है। सिब्बल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में नगर निगम की मशीन मिलने से लेकर कई बातें कही जा रही हैं। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गई है। यूनिवर्सिटी की तलाशी की कोशिश की जा रही है।

जौहर यूनिवर्सिटी के तीन एफआईआर अलावा आजम खान के खिलाफ 87 केस दर्ज किए गए थे। इन 87 मामलों में आजम खान को जमानत मिल चुकी है। अब जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में दर्ज तीन नई एफआईआर को लेकर आजम खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

संजय/पवन

error: Content is protected !!