अयोध्या : साधु ने सरयू तट पर काटा अपने हाथ

अयोध्या (हि.स.)। रामनगरी के सरयू तट पर एक साधू ने अपने हाथ का पंजा काट दिया। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल भिजवाया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार किस वजह से उसने पंजा काटा है।

जिस साधू ने अपना हाथ का पंजा काटा है उसकी पहचान बिहार के अररिया जिला स्थित बरगवां थाने के सेमरवनी गांव निवासी 32 वर्षीय विमल कुमार मंडल के रूप में हुई है। उसका इलाज राम चिकित्सालय में चल रहा है। चर्चा है कि विमल ने सरकार और ब्यूरोक्रेसी के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री से शिकायत की थी। जब उसने देखा कि एक अक्टूबर तक उसकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो इससे नाराज होकर उसने सरयू घाट पर अपना दाहिने हाथ का पंजा काट दिया।

इसको लेकर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि साधु ने ऐसा कृत्य तंत्र-मंत्र की साधना के लिए किया या उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है? इन सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। साधू से पूछताछ किया जाएगा। मामले की जांच के बाद कुछ कह पाना उचित होगा।

पवन

error: Content is protected !!