अफगान-पाक सीमा पर झड़प में 22 लोगों की मौत

इंटरनेशनल डेस्क

काबूल/कतर। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि सीमा पर से होने वाली झड़पों के दौरान 15 नागरिकों की हत्या हो गई है। सीमा संघर्ष में 22 लोग मारे जा चुके हैं। अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब ईद-अल-अधा पर्व के मौके पर यह भीड़ सीमा पार कर रही थी। अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्वी कंधार प्रांत के गवर्नर हयातुल्लाह हयात ने कहा कि दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के दौरान 15 मृतकों और 80 लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि मरने वालों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा अगर पाकिस्तानी सेना अफगान क्षेत्र पर अपने रॉकेट हमलों को जारी रखती है, तो उन्हें जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

error: Content is protected !!