अखिलेश यादव से एक घंटे मिले बसपा के पूर्व नेता लालजी और रामअचल

लखनऊ(हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नेताओं लालजी वर्मा और रामअचल राजभर ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विक्रमादित्य मार्ग स्थित ट्रस्ट के कार्यालय पर एक घंटे तक मुलाकात की और अपने साथ ही समर्थकों की बातों को रखा।

बसपा से निष्कासित होने के बाद लालजी वर्मा और रामअचल राजभर के समाजवादी पार्टी में जाने को लेकर कई बार चर्चा उठी। तीन जून को दोनों बसपा नेताओं की पहली बार सपा में जाने की बात निकली और सपा कार्यालय तक रामअचल राजभर पहुंचें भी, लेकिन यहां पर बात नहीं बनी। इसके बाद 20 अगस्त और फिर 12 सितम्बर को दोनों नेताओं के सपा में शामिल होने की बात उठी और तभी बड़े समाजवादी नेताओं ने भी चुप्पी साधी रखी।

रामअचल राजभर बसपा में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री रहें है और इसी तरह लालजी वर्मा भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। दोनों ही बसपा के पूर्व नेताओं के समर्थकों की संख्या में भी उत्तर प्रदेश में हजारों में है। वहीं दोनों नेता अपने समाज के भी नेता कहे जाते हैं।

error: Content is protected !!