एयर मार्शल डकवर्थ ने एओपी का पदभार संभाला
नई दिल्ली (हि.स.)। एयर मार्शल आर.जे. डकवर्थ ने भारतीय वायुसेना मुख्यालय वायु भवन में कार्मिक प्रभारी वायु अधिकारी के रूप में पदभार संभाल लिया। उनकी नियुक्ति 29 मई, 1983 को भारतीय वायुसेना की युद्धक शाखा में लड़ाकू पायलट के रूप में हुई थी। लगभग 38 वर्षों के अपने विशिष्ट कैरियर में उन्होंने भारतीय वायुसेना के दस्ते में शामिल कई प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए। उन्हें मिग-21 और मिग-29 लड़ाकू विमानों की परिचालन उड़ान सहित 3000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है।
एयर मार्शल आर.जे. डकवर्थ सीमावर्ती लड़ाकू स्क्वाड्रन के कमांडिंग अधिकारी रहे हैं और उन्होंने एक प्रमुख फाइटर बेस की भी कमान संभाली है। एयर वाइस मार्शल के रूप में उन्होंने हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस सर्विसेज में असिस्टेंट चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (टेक्निकल इंटेलिजेंस), हेडक्वार्टर सेंट्रल एयर कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग एडवांस, सदर्न एयर कमांड में एयर डिफेंस कमांडर के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं। एयर मार्शल के रूप में उन्हें सेंट्रल एयर कमांड के वरिष्ठ वायु कार्मिक अधिकारी के तौर पर भी नियुक्त किया गया। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पूर्व वह पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ वायु कार्मिक अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। एयर मार्शल डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के भूतपूर्व छात्र भी रह चुके हैं। विशिष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 2008 में एयर मार्शल को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।