सड़क हादसे में युवती की मौत, 4 जख्मी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के नवाबगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत हो गई, जबकि उसके पति समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि सोमवार को यह हादसा कटरा-किशुनदास पुर मार्ग पर कोल्हमपुर स्थित माता मंदिर के पास हुआ। थाना परसपुर के धनावा गांव निवासी रवि तिवारी अपनी पत्नी रागिनी (28), ससुर दिवाकर पांडेय और साले आशुतोष व अविरल के साथ अयोध्या दर्शन के लिए गए थे। सोमवार को घर लौटते समय गैस सिलेंडरों से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप उनकी कार सड़क किनारे खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। डॉक्टरों ने रागिनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रवि तिवारी और उनके भाई को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दिवाकर पांडेय को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मृतका के पिता दिवाकर पांडेय ने बताया कि रागिनी की शादी एक मार्च को हुई थी। रविवार शाम को वह अपने पति के साथ मायके आई थी और रात में ही अयोध्या दर्शन के लिए निकली थी। रागिनी दो बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ट्रक और उसके मालिक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जाएगी। बताते चलें कि इस स्थान पर हाल ही में हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की पेड़ से टकराकर मौत हो गई थी।