लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ समाजवादी पार्टी हमेशा लड़ाई लड़ती रहेगी।शत्रोहन प्रसाद वर्मा
उतरौला (बलरामपुर )
उतरौला विधान सभा के ग्राम पंचायत बंजरिया हुसैन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शत्रोहन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में पीडीए पंचायत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डाक्टर एहसान, राम दयाल यादव, मुनीर पाशा ने उपस्थित लोगों को पीडीए की विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश सचिव शत्रोहन प्रसाद वर्मा ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा की प्रत्येक पंचायत के हर वार्ड में पीडीए पंचायत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन पंचायतों का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना, वर्तमान सरकार के कथित झूठ को उजागर करना और समाज के सभी वर्गों को उनका अधिकार दिलाना है।सपा प्रदेश सचिव शत्रोहन प्रसाद
वर्मा ने कहा की पीडीए के लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ समाजवादी पार्टी हमेशा लड़ाई लड़ती रहेगी। पीडीए की परिकल्पना तभी सार्थक होगी। जब पीडीए के लोग एक दूसरे की मदद करें
उन्होंने उपस्थित लोगों से आगामी विधान सभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में मनोज कुमार, रघुराज एडवोकेट, रिंक्कू मौर्या, हर्षित मौर्य, चिन्ता राम, मुनीर पासा, रघुनाथ, सुहेल खान,अंकित वर्मा, राजेश
मोहम्मद तालिब पूर्व जिला पंचायत सदस्य, दीपक वर्मा, अब्बास, मोहम्मद अबरार खान पूर्व जिला सचिव, मुस्ताक, घनश्याम ,चिद्दू यादव, काशीराम यादव आदि मौजूद रहे।
