अपर मुख्य सचिव ने किया ऐहार गौशाला का औचक निरिक्षण

अली रिजवी सनी

रुदौली / अयोध्या – रुदौली ब्लॉक के ग्राम सभा ऐहार में बने गौशाला का आज अपर मुख्य सचिव ने किया औचक निरिक्षण जहाँ की व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गई. आज लगभग 3:00 बजे दिन में अपर मुख्य सचिव श्री रजनीश दुबे द्वारा ग्राम पंचायत ऐहार वि०ख० रुदौली में गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवेशियों के बैठने के हाल, भूसा स्टॉक, पानी की व्यवस्था सहित उनकी संख्या व बिजली व्यवस्था देखी।उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से जानकारी की व निर्देश दिए कि गोशाला में साफ-सफाई व मवेशियों के भोजन पानी की व्यवस्था में इसी प्रकार से हमेशा कार्य किया जाये कोई भी लापरवाही न बरती जाए। साथ ही प्रतिदिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जाए।उन्होंने डंप गोबर को जल्द बिक्री कर उससे होने वाली आय को गोशाला में खर्च करने निर्देश दिए. ग्राम विकास अधिकारी अशरफ हुसैन ने अपर मुख्य सचिव को गौशाला के बारे में पूर्ण रूप से अवगत कराया उन्होंने बताया की इस गौशाला में कुल 257 मवेशी है जिसमे 183 नर व 74 मादा है जिनके पीछे रख रखाव व चारा पानी साफ सफाई हेतु 7 लोगो का स्टाफ है. इस निरीक्षण के समय अपर निदेशक पशुपालन अनीता यादव मुख्य विकास अधिकारी जनपद अयोध्या आर पी सिंह परियोजना निदेशक/जिला विकास अधिकारी स्वप्निल यादव उप जिला अधिकारी रुदौली अखिलेश गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पं० गंगा श्रीवास्तव, स०वि०अधि ब्रजेश सिंह, स०वि०अधि जयचंद वर्मा, स०वि०अधि गोरखनाथ मिश्रा व ग्राम विकास अधिकारी अशरफ़ हुसैन, ग्रा०वि०अधि भगवानदीन, ग्रा०वि०अधि महेंद्र सिंह, ग्रा०वि०अधि प्रदीप वर्मा, ग्रा०प ०अधि राकेश चौधरी, ग्रा०प०अधि उमेश कुमार, ग्रा०प०अधि हेमंत कुमार प्रधान प्रतिनिधि पुनीत साहू उपस्थित थे.

error: Content is protected !!