राशन घटतौली व सिंगल स्टेप डिलीवरी की कोटेदारो ने करी शिकायत

अली रिजवी सनी

रुदौली (अयोध्या )- रुदौली तहसील क्षेत्र के नगर पालिका रुदौली के सरकारी राशन के दुकानदारों ने राशन परिवहन ठेकेदार के विरुद्ध सम्पूर्ण समाधान दिवस को तहसील रुदौली में शिकायत पत्र देकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. नगर के कोटेदारो का कहना है की शाशन के मंशा के विरुद्ध ट्रांसपोर्टर द्वारा सिंगल स्टेप डिलीवरी की जा रही है व एक निश्चित जगह बुलाकर कोटेदार को अपने साधन के साथ आने पर गल्ला ले जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है जिसकी लदाई, उतरवाई व गाड़ी भाड़ा कोटेदार को ही वहन करना पड़ता है व सभी कोटेदारो को डेढ़ से दो कुंतल गल्ला घटतौली कर आवंटन किया जाता है जिससे प्रत्येक कोटेदारो को राशन वितरण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गल्ला घटने पर कोटेदार कार्ड धारको को बाजार से राशन खरीद कर वितरित करने पर मजबूर है.सरकार भले ही गरीबो को भरपूर खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है मगर राशन के गोदामों से लेकर राशन की दुकानों तक घटतौली के खेल से राशन कार्ड धारको को पूरा खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है विभाग को राशन के गोदामों से घटतौली की लगातार शिकायतें आ रही है खबर में शामिल उक्त शिकायतें महज समझाने के लिए है आये दिन ऐसी शिकायतें आती रहती है मगर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है विभागीय जिम्मेदार सिर्फ कागजी कार्यवाही तक सिमट कर रह गए है. नगर के कोटेदार दिलदार खान का कहना है की हम सभी कोटेदारो को डोर स्टेप डिलीवरी व बोरी सहित राशन तौल कर दिया जाये अगर विभाग द्वारा घटतौली बंद न की गई तो जरुरत पड़ने पर इसकी शिकायत जिले के सक्षम अधिकारिओ से भी करी जाएगी .शिकायत करने वालो कोटेदारो में नगर के दिलदार खान, विनोद कुमार, अब्दुल लतीफ़, शेखर गुप्ता, ओमप्रकाश, साजिदा खातून, राजेश कुमार, मुईद अहमद, शीला देवी, मजहर अल्ताफ, तुफैल अहमद, राम गोपाल आदि लोग उपस्थित थे.

error: Content is protected !!