अम्बुज भार्गव
बलरामपुर: जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा विशुनीपुर में स्थित केमिकल फैक्ट्री के सामने एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
👤 मृतक की पहचान
मृतक की पहचान अनिल कुमार शुक्ला (38) पुत्र नरेंद्र कुमार शुक्ला के रूप में हुई है। मामले में मृतक के पिता ने बहू रिंकी व उसके मायके पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
📅 घटना का विवरण
10 जून को दोपहर बाद केमिकल फैक्ट्री के सामने स्थित मकान से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को शक हुआ।
दरवाजे पर ताला बंद था, सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। दरवाजा खोलने पर अंदर अनिल का शव सड़ी अवस्था में मिला।
📝 पिता नरेंद्र कुमार का आरोप
- अनिल की पहली पत्नी की मृत्यु करीब 7 वर्ष पूर्व हो चुकी थी, जिससे दो बच्चे हैं।
- 5 वर्ष पूर्व दूसरी शादी रिंकी, निवासी ग्राम दुर्गापुर, से हुई थी, जिससे एक बेटा है।
- दूसरी शादी के बाद से अनिल और रिंकी के बीच विवाद रहने लगा था।
- पत्नी की जिद पर अनिल घर से अलग किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।
- आरोप है कि अनिल की हत्या उसी कमरे में कर, लाश को बंद कर दिया गया ताकि घटना छुपाई जा सके।
- बहू रिंकी पर मोहल्ले वालों और पुलिस को गुमराह करने का भी आरोप।
🚔 पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि
- शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है।
👮♂️ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
📍 मामले की जांच जारी है। दोषियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बीएड विभाग में ‘विरासत से विकास: योग की भूमिका’ पर संगोष्ठी आयोजित
बलरामपुर: माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड विभाग में ‘विरासत से विकास: योग की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
🎙️ नोडल अधिकारी प्रो. राघवेंद्र सिंह ने विषय की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए योग के विभिन्न रूपों पर अपने विचार रखे।
🧘♂️ मुख्य वक्ता योग गुरु बीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारतीय सनातन परंपरा में योग का आरंभ ब्रह्मा जी द्वारा किया गया था, जिसे महर्षि पतंजलि ने लोक कल्याण हेतु व्यवस्थित किया। उन्होंने ध्यान योग, क्रिया योग, अष्टांग योग, यम-नियम, प्राणायाम आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
📖 उन्होंने कहा कि भगवद गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कर्म योग, ज्ञान योग व भक्ति योग की बात की, वहीं भगवान शिव ने हठ योग की शुरुआत की। योग से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास संभव है, जिससे विश्व कल्याण की भावना साकार हो सकती है।
🛑 संगोष्ठी में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि सही संदर्भ में प्रमाणिक योग ज्ञान का प्रचार-प्रसार हो, ताकि योग के नाम पर बढ़ रहे फ्यूजन पर रोक लगाई जा सके।
👥 प्रो. पी.के. सिंह ने अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी पर ज़ोर दिया।
🏫 मॉडर्न इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हेमंत तिवारी ने छात्रों को योग से जोड़ने की आवश्यकता जताई।
👨⚕️ इस अवसर पर डॉ. लवकुश पांडे, डॉ. के.के. सिंह, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. तुलसीदास दुबे, डॉ. सुधीर सिंह व श्री नारायण सिंह की सक्रिय सहभागिता रही।
स्टेमी केयर मॉडल पर कार्यशाला आयोजित, हृदयाघात के त्वरित इलाज पर ज़ोर
बलरामपुर: जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्टेमी केयर मॉडल पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने की।
🗣️ कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. रस्तोगी ने बताया कि जनपद बलरामपुर के पाँच प्रमुख चिकित्सालयों में स्टेमी केयर मॉडल लागू किया गया है।
इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला, तुलसीपुर, पचपेड़वा, जिला संयुक्त चिकित्सालय, तथा जिला मेमोरियल चिकित्सालय शामिल हैं।
📋 उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्साकर्मियों को एसटी एलीवेशन मयोकार्डियल इनफारक्शन (STEMI) जैसे घातक हृदयाघात की पहचान एवं उपचार के लिए मानकीकृत प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देना है।
🫀 डॉ. रस्तोगी ने कहा कि स्टेमी दिल का दौरा जानलेवा हो सकता है, लेकिन यदि समय रहते उचित इलाज किया जाए तो मरीज़ की जान बचाई जा सकती है।
इसलिए इस मॉडल को लागू करना बेहद ज़रूरी है ताकि बिना किसी देरी के मरीज़ को जीवन रक्षक उपचार मिल सके।
👨⚕️ कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शारदा रंजन, डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. विकल्प मिश्रा, डॉ. चन्द्र प्रकाश, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सुनील कुमार, तथा डॉ. महताब आलम समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
बलरामपुर चीनी मिल में जेष्ठ मास के पांचवें बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित
बलरामपुर: जनपद के बलरामपुर चीनी मिल द्वारा जेष्ठ मास के पांचवें बड़े मंगल के अवसर पर चीनी मिल के मुख्य द्वार पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य द्वार पर बूंदी एवं शरबत का प्रसाद वितरण किया गया।
चीनी मिल मंदिर में हनुमान जी की पूजा-अर्चना के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। मिल हर वर्ष ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को मिल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन करती है। इस शुभ अवसर पर प्रमुख रूप से निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित रहे:
- प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) योगेन्द्र सिंह बिष्ट
- प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह
- अपर प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर
- अपर प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी (पॉवर व केमिकल) संजय कुमार मिश्रा
- उप-प्रधान प्रबंधक (प्रॉसेस) उदय वीर सिंह
- उप-प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डी.के. सिंह
- उप-प्रधान प्रबंधक (ब्वॉयलर) प्रदीप कुमार मिश्रा
- सहायक प्रधान प्रबंधक (प्रोडक्शन) अतुल कुमार वर्मा
- मुख्य प्रबंधक (यूटिलिटी) वीरेन्द्र कुमार वर्मा
- मुख्य प्रबंधक (मेन्टीनेन्स) शेखर श्रीवास्तव
- मुख्य प्रबंधक (इन्स्ट्रूमेण्ट) एस.एस. नेगी
- मुख्य प्रबंधक (विद्युत) अंकुर अग्रवाल
- मुख्य प्रबंधक (प्रोडक्शन) राजेश कुमार अग्रवाल
- मुख्य प्रबंधक (फॉयर एण्ड सेफ्टी) संजीव कुमार मिश्रा
- मुख्य प्रबंधक (विद्युत) दिनेश यादव
- उप-प्रबंधक (इन्स्ट्रमेण्ट) के.के. सिंह
- मुख्य प्रबंधक (मेटेरियल) पवन कुमार तिवारी
- प्रबंधक (सेल्स) सन्तोष राय
- प्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश कुमार शुक्ला
- उप-प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजेश कुमार सिंह
- पर्सनल असिस्टेंट मुरलीधरन
- श्रम-कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह
- सहायक कार्यालय अधीक्षक सचिन वर्मा
साथ ही कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम एक पारंपरिक धार्मिक आयोजन के रूप में प्रति वर्ष मनाया जाता है, जो मिल के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच भाईचारा और समर्पण की भावना को बढ़ाता है।
