90

UP : SSP को कुछ नहीं समझता मुंशी! जानें क्या कर डाला

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। क्षेत्राधिकारी खजनी कार्यालय में तैनात विवेचना मुंशी शनि चौधरी के कारनामे से एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर हैरान हो गए। छेड़खानी व दलित उत्पीड़न के एक मुकदमे में मुंशी ने उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर चार्जशीट अदालत भेज दी। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी ने जांच कराई तो भेद खुला। रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने कल शाम मुंशी को निलंबित करने के साथ ही खजनी थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। खजनी सीओ कार्यालय में वह दो वर्ष से जांच मुंशी के पद पर तैनात था। खजनी थाने में दर्ज छेड़छाड़, मारपीट और दलित उत्पीड़न के मुकदमे की विवेचना सीओ खजनी कर रहे थे। विवेचना पूरी होने पर मुंशी ने चार्जशीट तैयार की। इस पर एसपी दक्षिणी जितेंद्र तोमर के हस्ताक्षर होने थे, लेकिन मुंशी ने खुद ही एसपी का फर्जी हस्ताक्षर कर दिया और चार्जशीट थाने के पैरोकार के जरिए कोर्ट भेज दी। वहां पेशकार ने जब चार्जशीट देखी तो एसपी के हस्ताक्षर पर संदेह हुआ। उसने चार्जशीट वापस करने के साथ ही इसकी जानकारी एसपी दक्षिणी को दी। उन्होंने मामले की जांच कराई, जिसमें पता चला कि सीओ कार्यालय से चार्जशीट उनके यहां आई ही नहीं थी। सीओ कार्यालय से फाइल मांगी तो उस पर अपने हस्ताक्षर देख एसपी दक्षिणी हैरान रह गए। जालसाजी की पुष्टि होने पर एसएसपी को मामले की जानकारी दी तो उन्होंने मुंशी शनि चौधरी को निलंबित कर दिया।

यह भी पढें : मुठभेड़ में मारा गया रेप के बाद हत्या का आरोपी

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!