UP News: सैन्य अस्पताल, प्रयागराज में फ्लोरेंस नाइटिंगेल प्रतिमा का अनावरण

प्रयागराज (हि.स.)। भारतीय वायु सेना जनरल आईएम लांबा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, पुरवा यूपी और एमपी सब एरिया की पत्नी गुरजिंदर लांबा ने सोमवार को सैन्य नर्सिंग सेवा अधिकारी के मैस, एमएच प्रयागराज में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की मूर्ति का अनावरण किया। विंग कमांडर एवं जनसम्पर्क अधिकारी शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2020 केवल कोरोना महामारी के लिए याद किए जाने वाला वर्ष ही नहीं, बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नामित “नर्स और मिडवाइफ का वर्ष“ भी है। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल “लेडी विद द लैंप“ आधुनिक नर्सिंग के प्रतीक का जन्म वर्ष 1820 में हुआ था। 200वीं जयंती वर्ष को चिह्नित करने के लिए गुरजिंदर लांबा ने सैन्य नर्सिंग सेवा अधिकारी के मैस, एमएच प्रयागराज में मूर्ति का अनावरण किया। 

इस अवसर पर ब्रिगेडियर सुदीप भंडारी, वीएसएम, कमांडेंट, सैन्य अस्पताल, प्रयागराज ने कोविड 19 महामारी में नर्सिंग सेवा के महत्व और प्रतिमा को नर्सिंग, देखभाल सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रथाओं का प्रतीक बताया।

error: Content is protected !!