UP News : साइबर सुरक्षा में आईआईटियंस ने दिखाई प्रतिभा


– आईआईटी में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्ल्डवाइड का हुआ आयोजन 

कानपुर (हि.स.)। साइबर सुरक्षा को लेकर आईआईटी कानपुर में आयोजित हुई आनलाइन प्रतियोगिता में आईआईटियंस ने अपनी प्रतिभा दिखायी। आईआईटी इंदौर की टीम को विश्व में आठवां, रुडकी आईआईटी को 14वां और अमृता विश्वा विद्यापीठम को 16वां स्थान हासिल हुआ। 
साइबर सुरक्षा सहित तीन प्रमुख विषयों पर आईआईटी कानपुर में दो दिवसीय आनलाइन प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता न्यूयार्क विवि सहित विश्व में अन्य केन्द्रों पर एक साथ एक ही समय पर कराई गयी। सीएसएडब्ल्यू 2020 (साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्ल्डवाइड ) प्रतियोगिता आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंय डिपार्टमेंट के प्रोफेसर तथा सी3आई लैब के डायरेक्टर प्रोफेसर संदीप शुक्ला के पर्यवेक्षण में टीम में शामिल रोहित नेगी,  मृदुल चमोली, आनंद हंडा के समन्वयन में हुई। सीएसएडब्ल्यू 2020 में इंडिया रीजन से कुल ३ प्रतियोगिताओं का आयोजन इस बार ऑनलाइन माध्यम से किया गया,  जिसमे कैप्चर द फ्लैग,  एम्बेडेड सिक्योरिटी चैलेंज,  एप्लाइड रिसर्च कम्पटीशन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कैप्चर द फ्लैग
साइबर सुरक्षा के मामलों में आईआईटी की युवा प्रतिभा ने एकबार फिर गौरवान्वित किया। हैकिंग प्रतिभा के आंकलन के लिए इस बार वर्चुअली माध्यम से हुई हैकिंग मैराथन में आईआईटी इंदौर की टीम “बाइटबैंडिट्स“ इंडिया रीजन में प्रथम स्थान में रही तथा इस टीम को विश्वभर में आठवां स्थान मिला। दूसरा स्थान आईआईटी रूडकी की टीम “इन्फोसेक्आईआईटीआर“ को मिला जबकि वर्ल्ड लेवल में 14वीं रैंक हासिल करी। अमृता विश्वा विद्यापीठम अमृतापुरी की टीम  “बायोस“ तीसरे स्थान में रही तथा विश्वभर में 16वां स्थान मिला द्य  एम्बेडेड सिक्योरिटी चैलेंज
इस साल का एम्बेडेड सिक्योरिटी चैलेंज,  इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) की सुरक्षा पर केंद्रित था, जो नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ एम्बेडेड डिवाइस हैं। अनुमान के अनुसार आईओटी डिवाइस आज 20 बिलियन से अधिक आईओटी डिवाइसों के साथ आधुनिक स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा हैं। ईएससी 2020 ओपन-सोर्स रिवर्स इंजीनियरिंग टूल्स का उपयोग करके आरआईएससीकृवी आईओटी  प्लेटफॉर्म पर चल रहे वाईफाई एक्सेस प्वाइंट के फर्मवेयर को हैक करने के लिए प्रतियोगियों को दिया गया। एम्बेडेड सिक्योरिटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईआईटी रूडकी की टीम एसडीएस लैब्स ने हासिल किया, दूसरा स्थान आईआईटी खड़गपुर की टीम  सिएल ने तथा तीसरा स्थान आईआईटी धारवाड़ की टीम  द हैकिंग कंपनी ने हासिल किया  द्य  
एप्लाइड रिसर्च कम्पटीशन
एप्लाइड रिसर्च प्रतियोगिता में छात्र सीएसएडब्ल्यू बेस्ट पेपर प्रतियोगिता आयोजित कर स्वीकृत शोधपत्र प्रस्तुत किये। सीएसएडब्ल्यू प्रतियोगिता में सम्मानित संगठनो से न्यायाधीशों को अनुसन्धान की मौलिकता,  प्रासंगिकता और सटीकता का मूल्यांकन करने के लिए वर्चुअली आमंत्रित कर सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र शीर्ष तीन प्रस्तुतियों से सम्मानित किया गया। जिसमें आईआईटी मद्रास की गार्गी मित्रा ने पहला, आईआईटी मद्रास के पतंजलि ने दूसरा तथा आईआईटी मद्रास की ही कीर्थी के. ने तीसरा स्थान हासिल किया।

error: Content is protected !!