UP news: सटीएफ और झांसी पुलिस ने पकड़ा करीब एक करोड़ का गांजा

दो तस्करों,7 कुंतल 8 किग्रा गांजा समेत ट्रक भी बरामद

झांसी(हिं.स.)। रविवार को एसटीएफ और झांसी पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने दो गांजा तस्करों समेत ट्रक से 7 कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया है। हालांकि गांजे की यह खेप मऊरानीपुर में पकड़े गए गांजे से कम है। फिर भी इस गांजे की कीमत बाजार में करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में एसटीएफ और नवाबाद थाना पुलिस गांजा तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि झांसी-कानपुर हाईवे पर सखी हनुमान मंदिर के पास से एक संदिग्ध ट्रक निकलने वाला है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां टीम को ट्रक क्रमांक आरजे 05 जीए 5171 आता हुआ नजर आया। ट्रक को रोककर पूछतांछ करते हुए तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। इसका वजन 7 कुंतल 8 किलोग्राम व 49 ग्राम बताया जा रहा है। बरामद हुए गांजे की कीमत बाजार में करीब एक करोड़ बताई जा रही है। पुलिस को पूछतांछ में जानकारी हुई  कि उक्त गांजा आंध्र प्रदेश से तस्करी कर यूपी के हाथरस में ले जाया जा रहा था। पकड़े गए दोनों तस्करों ने अपने नाम पुष्पेन्द्र सिंह निवासी नगला बसू जिला एटा और अनिल प्रताप पाल निवासी नगरा बसू थाना अवागढ़ जिला एटा बताया। दोनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। 
आज तक मऊरानीपुर मामले में भी नहीं उठ सका पर्दाबीते दिनों एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में भी मऊरानीपुर थाना पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए का अवैध गांजा पकड़ा गया था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आश्चर्य तो इस बात का है कि आज तक यह जानकारी नहीं हो सकी है कि मऊरानीपुर में यह गांजा किसने मंगवाया था। 

error: Content is protected !!