UP News : राजकीय इण्टर कॉलेजों में 1473 पदों के लिए आवेदन

पहली बार मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा चयन

प्रयागराज (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में लेक्चरर पदों के लिए कुल 1473 पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन 22 दिसम्बर से शुरू है, जिसकी अंतिम तिथि 22 जनवरी 2021 निर्धारित है।
आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021 है। इसमें लेक्चरर (जीआईसी) के पदों की संख्या 991 तथा लेक्चरर (जीजीआईसी) के पदों की संख्या 482 है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ‘‘यूपीपीएससी.यूपी.एनआईसी.इन’’ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। आयु की गिनती एक जुलाई 2020 तक के आधार पर होगी। दिव्यांगजन के लिए आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है। 
लोक सेवा आयोग की ओर से पहली बार लेक्चरर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। यानी उम्मीदवारों को प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा ही देनी होगी। इसके लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। 

error: Content is protected !!