UP News :रंगदारी न देने पर दबंगों ने गेस्ट हाउस संचालक को पीटा, मुकदमा दर्ज

– चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को टरकाया, आलाधिकारियों ने मामले का लिया संज्ञान

कानपुर (हि.स.)। बर्रा थाना क्षेत्र में रंगदारी न देने पर दबंगों ने गेस्ट हाउस संचालक की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित जब शिकायत लेकर पुलिस चौकी इंचार्ज के पास गया तो उसे टरका दिया गया। इस पर पीड़ित अधिकारियों से मिला तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु हो गयी। पीड़ित ने बताया कि मारपीट की घटना गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी में कैमरे में कैद है।  बर्रा के मायापुरम निवासी रोहित सोनी गेस्ट हाउस का संचालक है। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार देर शाम वह गेस्ट हाउस में बैठे थे। इस दौरान अंशू यादव व सुशील वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए रंगदारी मांगने लगें। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अपने चार पांच साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। शोर शराबा सुनकर गेस्ट हाउस में अन्य लोगों के पहुंचने पर आरोपी पीड़ित को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। पीड़ित का आरोप है कि मामले की शिकायत करने जब वह जनता नगर पुलिस चौकी पहुंचे तो चौकी इंचार्ज ने उसे टरका कर भेज दिया। इसके बाद पीड़ित शुक्रवार को आलाधिकारियों से मिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की घटना गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है जिसके आधार पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!