UP News : यातायात विभाग ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क बांटे

कानपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना काल में जहां पूरा देश जूझ रहा है। तो वहीं कोविड-19 की जारी की गाइड लाइन पालन कराते हुए यातायात विभाग ने शहर वासियों को मास्क बांटते हुए हेलमेट के साथ मास्क भी लगाने की सलाह दी। साथ ही त्योहार को देखते हुए चेकिंग भी की गई।

यातायात पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान में बुधवार को विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग के साथ यातायात विभाग के यातायात निरीक्षक, उप निरीक्षक व हे.कॉ ने अपने-अपने जोन सेक्टर में लोगों को कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत मास्क का वितरण किया। एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य यातायात सुरक्षा है लेकिन उसके साथ लोगों की सेहत का भी ध्यान रखना भी जरूरी है, क्योंकि कोरोना रूपी दानव अपने पैरों को तेजी के साथ पसार रहा है। जिसके कारण लोग इसकी चपेट में आकर इस बीमारी का शिकार हो जाते है। इसी बीमारी से लड़ने के लिए हम लोगों को मास्क के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए। और समय समय पर हाथों को धुलना व सेनिटीजेशन भी करना चाहिए। जिससे इसका प्रकोप न बढ़ सके। वहीं त्योहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया है।

error: Content is protected !!