UP News : मेट्रो का समय से पूरा होगा कार्य, सिविल निर्माण का कार्य सन्तोषजनक

कानपुर (हि.स.)।  कानपुर मेट्रो का सिविल निर्माण कार्य जिस तेज रफ़्तार के साथ आगे बढ़ता दिखायी दे रहा है उससे ये प्रतीत होता है कि ये कार्य अब अपने निर्धारित समय से पूरा हो ही जाएगा। यह ​विश्वास मेट्रो प्रोजेक्ट् के प्रमुख कुमार केशव को है।
उन्होंने कहा कि लखनपुर स्थित कास्टिंग यार्ड में 200 यू-गर्डर्स की  ढलाई का काम पूरा कर लिया है और आईआईटी से मोतीझील के बीच तैयार हो रहे 9 किमी लम्बे प्रयॉरटी कॉरिडोर के अन्तर्गत 114 यू-गर्डर्स का परिनिर्माण का भी कार्य लगभग पूरा हो चुका है।  गौरतलब है कि  लखनपुर स्थित कास्टिंग यार्ड में प्रतिमाह औसतन 40-45 यू-गर्डर की ढलाई की जा रही है और आईआईटी से मोतीझील के बीच कुल 638 यू-गर्डर्स रखे जाने हैं।
वहीं मेट्रो के पहले चरण के कार्य में इस 9 किलोमीटर के  रूट पर कुल 384 डबल टी-गर्डर्स रखे जाने हैं, जिसमें 183 डबल टी-गर्डर्स कास्टिंग यार्ड में तैयार कर लिए गए हैं और 118 डबल टी-गर्डर्स रख भी दिए गए हैं। उन्‍होंने  कहा कि अगर ऐसे ही काम चला तो शहरवासियों को समय पर ही मेट्रो में चलने का अवसर प्राप्‍त हो सकेगा।

error: Content is protected !!