UP News: बुधवार को कोरोना ने बढ़ाई धड़कन, मिले ढाई गुना ज्यादा मरीज

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में करीब ढाई गुना बढ़ोतरी हुई। प्रदेश में 89 नए रोगी मिले और इसमें से अकेले 22 मरीज कानपुर में मिले हैं। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था और सीएम से मिलने वालों की सूची में शामिल पांच लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। फिलहाल एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में रोगी बढ़ने से अधिकारियों में खलबली मच गई। उत्तर प्रदेश में बीते मंगलवार को 36 मरीज मिले थे और पिछले 15 दिनों से लगातार मरीजों की संख्या घट रही थी लेकिन 24 घंटे में अचानक काफी रोगी बढ़ गए। अब 80 हजार निगरानी कमेटियों को अलर्ट कर दिया गया है और कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की पहचान कर उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है। अचानक बढ़े संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश बीते मंगलवार को 54 जिलों में एक भी रोगी नहीं मिला था यानी सिर्फ 21 जिलों में ही मरीज पाए गए थे। बुधवार को सिर्फ 36 जिले ही ऐसे रहे जहां कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। यानी 39 जिलों में संक्रमित पाए गए। ऐसे में पिछले 24 घंटे में 18 जिले दोबारा संक्रमण की चपेट में आ गए। लगातार संक्रमण मुक्त चल रहे 11 जिलों में से चार जिले भी दोबारा संक्रमण की जद में आ गए। इसमें बदायूं, फतेहपुर, हमीरपुर व बहराइच शामिल हैं। अब 768 सक्रिय केस हैं और इसमें से 508 रोगी होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। बाकी कोरोना के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। एक और मरीज की कोरोना से हुई है। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 22755 रोगी अपनी जान गवा चुके हैं। अब तक कुल 17.08 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.84 लाख मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 2.53 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई गई। अब तक कुल 6.47 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। पाजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। एक सप्ताह से यह 0.01 प्रतिशत था और अब यह बढ़कर 0.03 फीसद हो गया है।

यह भी पढ़ें :  छह से 15 अक्टूबर तक अयोध्या में होगी लाइव रामलीला

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!