UP News : बाइक रखने के विवाद में जमकर चली गोलियां,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष समेत 3 घायल

पथराव में दरोगा के घायल होने की चर्चा,एसपी बोले होगी कठोर कार्रवाई

झांसी(हि.स.)। थाना व कस्बा मऊरानीपुर में घर के बाहर बाईक रखे होने को लेकर शुरु हुआ विवाद फायरिंग तक जा पहुंचा। दनादन चली गोलियांे में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस पर भी फायरिंग करने वाले आरोपितों ने जमकर पथराव किया। इसमें एक दरोगा के घायल होने की चर्चा है। एसपी ग्रामीण ने मामले में कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी सूचना मिली। मोहल्ला दुबे चैक में रविवार की देर रात्रि जब सभी लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे। तभी मोहल्ले के ही सेठिया परिवार के लोगों का विवाद दरवाजे पर रखी बाइक हटाने को लेकर मोहल्ले के ही मुकेश अग्रवाल से हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि नौबत फायरिंग तक जा पहुंची। तड़ातड़ हुई फायरिंग में मुकेश अग्रवाल व अशोक अग्रवाल गोली लगने से घायल हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर उन्हें बचाने पहुंचे भोले अग्रवाल को भी कुछ छर्रे जा लगे। इसके बाद मोहल्ले में दशहत फैलाते हुए कई राउंड फायरिंग की गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मोके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी और देखते ही देखते मोहल्ला छावनी में तब्दील हो गया। इस दौरान आरोपितों द्वारा पुलिस पर पथराव की बात बताई जा रही है। इसमें दरोगा अश्वनी दीक्षित के घायल होने की चर्चा है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कोई पुष्टि नहीं की है। घायलों को मऊरानीपुर स्वास्थ केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया गया। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

error: Content is protected !!