UP News : बड़ागांव में सिलेंडर में लगी आग, युवकों की दिलेरी से टला बड़ा हादसा

वाराणसी (हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के रैसीपट्टी मधईपुर गांव में रविवार को बड़ा हादसा दो युवकों की सूझबूझ से टल गया। युवकों ने रसोईघर में धू-धू कर जल रहे सिलेंडर को घर के पास स्थित पोखरे में फेंक दिया। जिससे सिलेंडर में विस्फोट नहीं हो पाया। 

रैसीपट्टी मधईपुर निवासी बिभूति नारायण पांडेय उर्फ बच्चा पांडेय के घर में पूर्वांह में महिलाएं खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर में गैस लीक होने से आग लग गई। यह देख महिलाओं ने शोर मचाया तो परिजन वहां पहुंचे। धू-धू कर जल रहे सिलेंडर में विस्फोट होेने की आशंका से सभी सहम गये। उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा था। शोर सुनकर पड़ोस के ही दो नवयुवक आंशु सिंह और चंदन सिंह वहां पहुंचे और दिलेरी दिखाते हुए सिलेंडर को बोरे से पकड़ किचन से बाहर किसी तरह निकाल लिया। युवकों ने गृहस्वामी के घर के पास स्थित पोखरे में जब सिलेंडर को फेंक दिया तो लोगों ने राहत की सांस ली। पोखरे के पानी में डूबे सिलेंडर में विस्फोट नहीं हो पाया और आग भी बुझ गई। बच्चा पांडेय के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने भी दोनों नवयुवकों के साहस और सूझबूझ की जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा पांडेय का परिवार बड़ा है। पर्व पर सभी सदस्य घर में ही मौजूद रहे। सिलेंडर में विस्फोट होने पर कई जानें जा सकती थी। नौजवानों की बहादुरी से घटना होने से बच गयी।

error: Content is protected !!