UP News : बंद फैक्ट्रियों में हथियारों के बल पर लूट करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद(हि.स.)। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्रों में बन्द पड़ी फैक्ट्रियों में रेकी करने के बाद उनमें घुसकर हथियारों के बल पर चोरी व डकैती डालने वाले एक गिरोह का रविवार को थाना लिंक रोड पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। 
पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2लाख 39 हजार रुपये की नगदी दो तमंचे, 2 चाकू व अन्य चोरी का सामान बरामद किया है।
 लिंक रोड थाना प्रभारी रण सिंह ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर पुलिस ने जिन छह बदमाशों को गिरफ्तार कियागया पांचली मेरठ निवासी है उनमें विशाल शर्मा,बदायूं निवासी सूरज कुमार, हितेश कुमार, जलालुद्दीन प्रदुमन उर्फ नितेश व एहसान है। 
 उन्होंने बताया कि ये लुटेरे एनसीआर के क्षेत्र में पहले बंद फैक्ट्रियों की रेकी करते थे, उसके बाद रात में घुसकर रखे सामान को लोडर से भरकर ले जाते थे। इन सभी बदमाशों की पुलिस में हिस्ट्रीशीटर खुली हुई है। ये कई दर्जन चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। बताया कि इस गिरोह के गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में निश्चित तौर पर फैक्ट्रियों में होने वाली लूट में चोरियों पर अंकुश लगेगा। 

error: Content is protected !!