UP News : पंचकोसी परिक्रमा की प्रशासनिक तैयारियां पूरी, बाहरी श्रद्धालु नहीं ले सकेंगे हिस्सा

अयोध्या (हि.स.)। कार्तिक शुक्ल एकादशी यानी देवोत्थानी एकादशी के पर्व पर रामनगर की पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सनातन काल से होती चली आ रही इस परिक्रमा में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। लेकिन, इस बार परिस्थितियां अलग है। इसके कारण विदेशी श्रद्धालु तो दूर देसी श्रद्धालु हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि स्थानीय श्रद्धालु हमेशा की तरह शामिल होंगे। 

परिक्रमा पथ की साफ-सफाई के साथ दूसरी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पंचकोसी परिक्रमा बुधवार को शुरू होगी। प्रातः 4ः11 से प्रारंभ होकर 26 नवम्बर को पूर्वाह्न 5ः57 बजे संपन्न होगी। पूर्णिमा मेला 30 नवम्बर 2020 को प्रातःकाल से प्रारंभ होकर दिन भर चलेगा। प्रशासन ने शांति व सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं। पंचकोसी परिक्रमा पथ के लगभग 15 किमी में 40 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। परिक्रमा पथ को तीन जोन में बांटा गया है। 
इनमें सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसमें सेक्टर और सब सेक्टर बनाए गए हैं। प्रथम जोन के दो सेक्टर में 23 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इस जोन के शहरी क्षेत्र में 14 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। दूसरे जोन में 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इनके साथ पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है। 
प्रशासन का सबसे अधिक जोर परिक्रमा पथ की व्यवस्था के साथ सुरक्षा पर है। वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने परिक्रमा को लेकर बैठक करके सभी संबंधित विभागों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल 14 कोसी परिक्रमा सकुशल निपटने के बाद सभी विभागों की नजर पंचकोसी परिक्रमा पर है। 

error: Content is protected !!