Up News : नकली खाद से फसल हुई खराब, धरने पर बैठा किसान

मेरठ (हि.स.)। अच्छा उत्पादन पाने के लिए एक किसान ने खेतों में खाद डाली, लेकिन उसकी फसल खराब हो गई। नकली खाद के खिलाफ सिखेड़ा गांव का एक किसान अपने परिवार के साथ कमिश्नरी पार्क में धरने पर बैठ गया।
सिखेड़ा गांव निवासी किसान सीताराम ने बताया कि उसने क्षेत्र के एक खाद विक्रेता से खाद खरीदी थी। इस खाद को आलू की फसल में डाला गया। नतीजा यह रहा कि नकली खाद के कारण एक महीने में ही आलू की फसल खराब हो गई। किसान का आरोप है कि उसने इस मामले में जिला कृषि अधिकारी से शिकायत की। उन्होंने खाद विक्रेता से साठगांठ करके बिना किसान को बताए उसके सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दिए। किसान ने जिला कृषि अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाए। इसके विरोध में किसान ने अपने परिवार के साथ गुरुवार को कमिश्नरी पार्क में धरना शुरू कर दिया। किसान ने इस मामले में कार्रवाई नहीं होने तक धरना देने का ऐलान कर दिया।

error: Content is protected !!