UP News :तीर्थराज प्रयाग में लगा ‘दिव्य कुम्भ, भव्य कुम्भ’ अद्भुत : दिव्यकांत

प्रयागराज (हि.स.)। वर्ष-2019 में तीर्थराज प्रयाग में लगा कुम्भ मेला और उसका आयोजन अपने आप में भव्य था जिसके शानदार आयोजन की चर्चा विश्व स्तर पर हुई। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लगे चित्र अपने आप में अदभुत है। एक-एक चित्र में शानदार कुम्भ के आयोजन की झलकियां दिख रही हैं। उक्त विचार यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बुधवार को हरिश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान अम्बेडकर विहार प्रयागराज की ओर से ‘दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ’ पर तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी के समापन अवसर पर व्यक्त किया। उन्होंने कुम्भ पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी के लिये आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई भी दी। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव एस.पी द्विवेदी एवं एक्टर, फैशन डिजाइनर और वर्ल्ड वाइड फोटोग्राफर मनु पुरवार ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कहा कि चित्रों में कुम्भ का अद्भुत नजारा दिख रहा है। इस आयोजन के लिये सरकार और अफसर बधाई के पात्र हैं। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत समिति के सचिव राजीव कुमार मिश्रा, कर्मचारी नेता सुनील पाण्डेय एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक तिवारी ने बुके देकर किया। अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

सभी चित्र वरिष्ठ छायाकार जितेन्द्र प्रकाश एवं विवेक कुमार के रहे। कार्यक्रम के समापन के दौरान पूर्व कमिश्नर आरएस वर्मा, पूर्व अपर आयुक्त जितेन्द्र कुमार, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ.रामधीरज शुक्ला, ओम नमः शिवाय के शांतनु, जेवनिया की प्रधान श्रीमती रूचि अभिषेक तिवारी, वैचारिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ज्ञानप्रकाश सिंह सहित अन्य लोग थे। संचालन हाईकोर्ट के अधिवक्ता नीरज सिन्हा ने तथा धन्यवाद ज्ञापित समीति के संरक्षक पूर्व अपर आयुक्त कृष्ण चन्द्रा ने किया।

error: Content is protected !!