UP News :टीआरपी बढ़ाने वाले को मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

मीरजापुर (हि.स.)। किसी भी टीवी चैनल की टीआरपी बढ़ाने और घटाने के मामले में धोखाधड़ी और षड़यंत्र के आरोपी को मुम्बई पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। कमिश्नर आफ पुलिस मुम्बई के भेजे गए क्राइम ब्रांच यूनिट फर्स्ट की टीम के उपनिरीक्षक सुभाष चिन्धु मोटे ने स्थानीय थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र राय की संयुक्त पुलिस टीम लेकर क्षेत्र के तुलापुर गांव के रहने वाले आरोपी विनय त्रिपाठी पुत्र राजेन्द्र त्रिपाठी जो हन्सा कम्पनी में फ्रीलान्सर की नौकरी करता था। उसे सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया।
क्राइम ब्रांच के प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कान्दीवली मुम्बई से स्थानांतरित मुकदमा कमिश्नर आफ पुलिस धारा 409, 420, 120 बी, 349 पीसी का अभियोग दर्ज है। आरोपी हंसा नाम की कंपनी में काम करता है। टीवी चैनल के बीआरसी मशीन घरो में लगा रहता है। जिन घरों में बीआरसी मशीन लगी होती है। रुपये देकर आपरेटर के साथ मिलकर किसी भी टीवी चैनल का टीआरपी बढ़ाने और घटाने का काम करते हैं। चैनल से मिलकर उनके टीआरपी बढ़ाने और घटाने जैसा अपराध बड़ी ही सफाई के साथ किया जाता है। इसमें आपरेटर की संलिप्तता होती है। वहीं गांव में पुलिस की छापेमारी से लोग सकते में आ गए और तरहं-तरह की चर्चा करते रहे।

error: Content is protected !!