UP News : चेतगंज थाना प्रभारी सीजेएम कोर्ट में तलब, अदालत में नहीं भेजी थी आख्या

वाराणसी (हि.स.)। चेतगंज थाना प्रभारी को सीजेएम कोर्ट ने 20 अक्टूबर को तलब किया है। थाना प्रभारी ने न्यायालय द्वारा मुकदमे की प्रगति रिपोर्ट मांगने के बावजूद प्रगति आख्या नहीं भेजी थी। इस मामले में सीजेएम ने कड़ा रुख अपनाकर थाना प्रभारी को अदालत में तलब कर लिया है। पूरे प्रकरण से एसएसपी को अवगत कराने के लिये पत्र भी प्रेषित किया गया है। 

अधिवक्ता कृष्णकांत दीक्षित ने सीजेएम की अदालत में पांच मार्च को प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने तीन जनवरी को डॉ.एमएम लाल, उनके पुत्र डॉ.एस.लाल और पुत्रवधु के खिलाफ अपने पुत्र अनिरुद्ध की गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी। 11 जनवरी को विवेचक ने उनका बयान भी दर्ज कर लिया था। प्रार्थना पत्र में कहा गया कि काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अदालत में अपनी रिपोर्ट नहीं भेज रही है। इसलिये मामले की प्रगति रिपोर्ट तलब किया जाए। अदालत पिछले दस तारिखों से प्रगति रिपोर्ट तलब करने का आदेश पारित कर रही थी। थाना प्रभारी द्वारा आख्या नहीं भेजने पर अदालत ने उन्हें तलब किया है।

error: Content is protected !!