UP News : कोरोना से मरने वालों का मुफ्त में होगा अंतिम संस्कार


लखनऊ । यूपी में कोरोना से लगातार हो रही मौत को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मृतक के धार्मिक मान्यताओं के आधार पर ही कराई जाएगीं। मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए जिला प्रशासन को सभी जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सीएम योगी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए 8000 केंद्र बनाए गए हैं जहां एक दिन में करीब साढ़े छह लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निःशुल्क टीका लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि वह खुद 13 अप्रैल से आइसोलेशन में रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। ऑक्सीजन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि निजी हो या सरकारी, किसी कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का अभाव नहीं है। समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी है। बीते दो दिन पूर्व एक निजी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना सार्वजनिक कर दी गई, पड़ताल करने पर पता चला पर्याप्त ऑक्सीजन है। डीआरडीओ की नवीनतम तकनीक आधारित 18 प्लांट सहित 32 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम हो रहा है। ऑक्सीजन मांग-आपूर्ति-वितरण की लाइव ट्रैकिंग कराने की व्यवस्था लागू हो गई है। उन्होंने साफ किया कि प्रदेश में रेमडेसिविर जैसी दवाओं की कमी नहीं है।

error: Content is protected !!