Up News : कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए भवन की तलाश पूरी, कर्मचारियों का हो रहा चयन

आजमगढ़ (हि.स. )।  कोरोना की वैक्सीन के रख-रखाव के लिए सरकार ने अभियान तेज कर दिया है। मंडल के आजमगढ़, मऊ, बलिया में वैक्सीन के लिए भवन का चयन कर लिया गया है। सरकार ने इसके लिए फंड भी जारी कर दिया है। यही नहीं मंडल में अब कर्मचारियों का चयन किया जा रहा है । 

दरअसल, कोरोना को समाप्त करने के लिए देशी और विदेशी वैक्सीनों का परीक्षण चल रहा है। कुछ का ट्रायल अंतिम दौर में है तो कुछ मध्य में है। इस बीच अगले वर्ष वैक्सीन के आने की प्रबल संभावना है। इसे देखते हुए अब सरकार ने वैक्सीन के रख-रखाव के लिए प्रत्येक जिलों में भवनों की तलाश तेज कर दी है । इस वैक्सीन को रखने के लिए कोल्ड स्टोर की जरूरत है। आजमगढ़ मंडल में आजमगढ़, मऊ और बलिया में वैक्सीन के रखने के लिए भवन का चयन कर लिया गया है। अब कर्मचारियों का चयन किया जा रहा है। यह भी तय हो गया है कि वैक्सीन पहले सरकारी और निजी स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी। वैक्सीन के रखरखाव और लगाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं पर होगी, इसलिए पहले इन्हें सुरक्षित किया जाएगा। डॉक्टर से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ की सूची तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है। सरकार ने वैक्सीन स्टोर में 50 आईस लाइनर रेफ्रिजेरेटर की व्यवस्था के लिए कहा है। प्लस टू से प्लस 8 के तापमान तक वैक्सीन को रखने के बारे में फिलहाल विचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के लिए कोल्ड स्टोर का चयन कर लिया गया है। अब वैक्सीन के लिए कर्मचारियों का चयन किया जा रहा है । इसकी जानकारी शासन को भेज दी गयी है। 

error: Content is protected !!