UP News : एक करोड़ का गांजा जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने अन्तरराज्यीय स्तर से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि यूपी एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार की देर रात को कलकत्ता-वाराणसी राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सोनभद्र के प्रीतमनगर के पास से आगरा निवासी बीरन सिंह, श्रीवास्ती निवासी प्रवेश यादव, मिर्जापुर में रहने वाला राजेन्द्र जायसवाल और विध्यांचल क्षेत्र के कुरौठी निवासी जितेंद्र प्रताप को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 800 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बड़े पैमाने में मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं। इनका एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना मिर्जापुर निवासी अवधेश पाण्डेय है। तस्करी के इस गिरोह का जाल उड़ीसा, यूपी समेत देश के अनेक प्रांतो में फैला है। इस गिरोह के अन्य सदस्य उड़ीसा, आंध प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप ले जाकर देश के विभिन्न प्रांतों पहुंचाते हैं।
एसटीएफ ने ​अग्रिम कार्रवाई के लिए पकड़े गए माले के साथ सभी तस्करों को चौपन थाना के सुपुर्द किया है।

error: Content is protected !!