UP News : इविवि के विद्यार्थी पांच लाख दुर्घटना बीमा से होंगे लाभान्वित

प्रयागराज (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में एक बडा फैसला लिया गया है। जिसमें सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालय का प्रत्येक छात्र पांच लाख रूपये के सामूहिक दुर्घटना बीमा से लाभान्वित हो सकेगा। 

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, इविवि के अनुसार इस योजना के अर्न्तगत किसी छात्र-छात्रा के दुर्घटना की अवस्था में उसे एक लाख रूपये तक का दुर्घटना लाभ इलाज हेतु प्राप्त हो सकेगा। परन्तु नियमानुसार छात्र को कम से कम 24 घंटे किसी अस्पताल या नर्सिंग होम में भर्ती होना आवश्यक होगा। छात्र-छात्रा की असामयिक मृत्यु अथवा शरीर के प्रमुख अंगों की स्थायी क्षति होने की अवस्था में बीमित राशि से चार लाख तक की बीमा राशि छात्र अथवा उसके नामिनी को प्राप्त हो सकेगी।
 उक्त बीमा योजना किसी छात्र को सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना द्वारा प्राप्त हो सकने वाली अधिकतम राशि योजना है। यद्यपि उक्त योजना गत सत्र 2019-20 में शुरू की गई थी। परन्तु यह बीमा योजना सिर्फ नवप्रवेशी छात्रों तक ही सीमित थी। प्रीमियम राशि भी अधिक थी और दुर्घटना में अस्पताल खर्च का लाभ भी सम्मिलित नहीं था। वर्तमान बीमा योजना में दोनों सुविधायें न्यूनतम प्रीमियम पर उपलब्ध कराई गयी है। उक्त बीमा योजना दि ओरियंटल इन्शयोरेन्स कम्पनी, प्रयागराज शाखा द्वारा संचालित होगी। व्यवस्थित संचालन हेतु डीन विद्यार्थी कल्याण कार्यालय को इसका केन्द्र बनाया है, जहां विद्यार्थी अपना दावा जमा कर सकेगें। इस कार्य योजना को लागू कराने में डीन विद्यार्थी कल्याण, वित्त अधिकारी तथा वर्तमान एवं पूर्व क्रय अधिकारी इविवि का प्रमुख रूप से योगदान रहा है।

error: Content is protected !!