UP News : अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, महिला समेत चार गिरफ्तार

गाजियाबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। मुरादनगर पुलिस ने मंगलवार को आदर्श नगर कॉलोनी से एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ढाई लाख की नकदी व भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे बरामद किए हैं। ये लोग दिल्ली व आसपास के इलाकों में अवैध तमंचों की सप्लाई करते थे।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को बताया कि मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीएसएनएल चौराहे से उमर उर्फ मास्टर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और उससे पूछताछ की तो वह हथियारों से सप्लायर निकला। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आदर्शनगर में छापा मारा और वहां पर अवैध रूप से चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। साथ ही पुलिस ने वहां से फैक्ट्री चलाने वाले नौशाद, रूमी व मोईनुददीन को भी गिरफ्तार कर लिया। रूमी नामक महिला इनका सहयोग करती थी। पुलिस ने मौके से ढाई लाख की नकदी, एक पिस्टल, दो अधबने तमंचे, 13 बैरल तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। उमर इस गिरोह का सरगना है और वहीं तमंचे बनाने में मास्टर है। 

error: Content is protected !!