UP News: कोरोना से मरने वालों की संख्या फिर बढ़ी, 1677 नए मरीज मिले
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 1677 पॉजिटिव केस सामने आए जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1495 रही। इसके अलावा कोरोना से मौत की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया। गुरुवार को प्रदेश में 25 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई जबकि एक दिन पूर्व यह संख्या 21 थी। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,68,724 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 2,09,34,735 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1677 नए मामले आए हैं जबकि 1495 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए है। इस प्रकार से अब तक कुल 5,32,349 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वही प्रदेश में इस समय 20,801 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जिनमें से 9516 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
श्री कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियां की जा रही है और केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से उनका अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। कोविड की वैक्सीन आने पर उसे रखने के लिए कोल्ड चेन तथा वैक्सीनेटरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की कार्यवाही चल रही है। इसके साथ ही वैक्सीन को स्टोर करने के समुचित प्रबंधन किए जा रहे है। यह भी बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक सभी लोग कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अवश्य करे। कोविड-19 की वैक्सीन जब तक नहीं आ जाती, तब तक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। जिले स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों के मामले में गुरुवार को वाराणसी शीर्ष पर रहा। यहां आज कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई जबकि लखनऊ में तीन कोरोना संक्रमित मौत के शिकार हो गए। इसके अलावा गोरखपुर, मेरठ एवं चन्दौली में दो-दो कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। इसी प्रकार से प्रयागराज, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बलिया, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, सीतापुर, सुलतानपुर, बदायू, मैनपुरी, अमेठी तथा संभल में एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com