UP News:तिलक समारोह में खाना खाने से दो दर्जन बीमार, बालिका की मौत

संवाददाता

बाराबंकी। जिले में सूरतगंज ब्लाक के सेमराय गांव में बुधवार की रात तिलक समारोह में खाना खाने के बाद करीब दो दर्जन लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायतें शुरू हो गई। सुबह होते ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी। करीब 12 बजे सूचना पाकर सीएससी सूरतगंज से डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची और इलाज शुरू किया। फूड प्वाइजनिंग होने के कारण गांव की ही एक 9 वर्षीय बालिका की मृत्यु भी हो गई है। सूरतगंज सीएससी अधीक्षक डॉ. राजश्री त्रिपाठी ने बताया कि बालिका का इलाज रामनगर क्षेत्र के किसी निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां सुबह उसकी मृत्यु होने की सूचना मिली है। गांव में बीमार करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डटी हुई है। फूड प्वाइजनिंग से बीमार चार पांच लोग जिला अस्पताल इलाज करा रहे हैं। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि तिलक समारोह में खाने के किसी आइटम के खराब होने से फूड प्वाइजिनिंग की घटना हुई है। खाने का सैम्पल जांच के लिए लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!