UP News:इस डायरी में दर्ज है किस अधिकारी को कितना मिलता था हिस्सा!

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। ओवरलोड वाहनों से वसूली किए जाने की जांच कर रही एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) लखनऊ ने आरोपितों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एआरटीओ को नोटिस जारी होने के बाद आरोपित बनाए गए पीटीओ व सिपाहियों की परेशानी बढ़ गई है। धर्मपाल के पास मिली डायरी में लिखी बातों के बारे में एसआइटी आरोपितों से पूछताछ करेगी।
मधुबन होटल के मालिक धर्मपाल सिंह के पास मिली डायरी की छानबीन करने पर पता चला था कि होटल में काम करने वाला श्रवण गौड़ ओवरलोड गाड़ी पास कराने का टोकन बनाता था। रुपये देने वाले लोगों का नाम, पता रजिस्टर में दर्ज कर संबंधित जिले के अधिकारियों के पास वाट्सएप के जरिए मैसेज भेजता था। फोन पर भी उनको इसकी जानकारी दी जाती थी। शैलेष मल्ल और रामसजन पासवान गिरोह से जुड़े अधिकारियों तक रकम पहुंचाते थे। मधुबन होटल व सिब्बू ढाबा के मालिक गाड़ी पास कराने के लिए रुपये कैश के साथ खाते में भी लेते थे। अधिकारियों को उनके हिस्से की रकम कैश में ही दी जाती थी। किस अधिकारी को कितने रुपये मिलते थे धर्मपाल के पास मिली डायरी में यह लिखी गई है। ओवरलोड गाड़ी पास कराने के लिए ट्रांसपोर्टर प्रति गाड़ी चार से पांच हजार रुपये देते थे। जिसमें से एक हजार रुपये होटल व ढाबा मालिक अपने पास रखते थे, शेष रकम अधिकारियों तक पहुंचा देते थे। होटल व ढाबा से मिले रजिस्टर में 600 गाडिय़ों के नंबर मिले थे। जानकार बताते हैं कि गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ व मिर्जापुर मंडल से होकर प्रतिदिन दो हजार से अधिक ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं। जिम्मेदार कार्रवाई करने की वजाय इन गाडिय़ों को पास करा देते हैं। ओवरलोड वाहनों से वसूली के मामले में एसटीएफ ने मधुबन होटल, सिब्बू ढाबा के मालिक समेत आठ लोगों को मुख्य आरोपित बनाया है। गैंग से जुड़े आरटीओ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम फर्द में है। गोरखपुर के एआरटीओ, पीटीओ, सिपाही संजय सिंह उर्फ मंटू, नृपेंद्र सिंह, अनूप सिंह, अवधेश सिंह, देवरिया में चतुर्वेदी जी, शुक्ला जी दीवान के भी नाम हैं। कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती आरटीओ के सिपाही, बलिया एआरटीओ का प्राइवेट चालक, संतकबीरनगर के पीटीओ, प्रयागराज के रहने वाले प्राइवेट व्यक्ति सैफ, फैजल, सोनभद्र व मिर्जापुर, भदोही आरटीओ के सिपाही शामिल हैं।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!