Monday, November 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP : DM के इस काम की हो रही सर्वत्र सराहना!

UP : DM के इस काम की हो रही सर्वत्र सराहना!

अब तक कई असहाय कर्जदारों को कराया कर्जामुक्त!

पति की मौत के बाद नहीं ऋण नहीं चुका पा रही थीं महिलाएं

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर। पति झेलम ने घर चलाने के लिए खेती की जमीन पर 30 हजार रुपए लोन लिया था। लोन चुकाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। हरदौली घाटमपुर निवासी रामवती को पति के जाने के बाद जमीन जाने का डर भी सताने लगा। लोन की रकम पर ब्याज चढ़कर रकम दोगुनी हो गई। रामवती को सरकारी कार्रवाई का दिन-रात डर सताता रहा। कानपुर डीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने रामवती को एक झटके में सभी चिंताओं से मुक्त कर उनके जीवन को ऋणमुक्त कर दिया। यूपी ऋण मोचन योजना के तहत डीएम ने अपने प्रयासों से रामवती को ऋण चुका दिया। ब्याज के साथ 60 हजार रुपए की रकम को जमा कराया। डीएम ने रामवती समेत 4 अन्य असहाय लोगों को ऋणमुक्त कराया।

यह भी पढें : UP : ढ़ाई लाख का इनामी शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढे़र

इनका डीएम ने चुकाया ऋण
अमौली, सरसौल निवासी मृतक रविंद्र पुत्र मूलचंद ने 48,000 रुपए का लोन लिया था, जिसका ब्याज सहित 89,000 लोन हुआ, जिनके पुत्र शनि को 89000 रुपए जमा कर ऋण मुक्त कराया गया। बलहापारा, पतारा निवासी मृतक गोधन ने 20,000 का लोन लिया था, जिसका ब्याज सहित 39,000 रुपए लोन हुआ जिनके पुत्रियां कनक व गुंजन को 39,000 की आर्थिक सहायता देकर ऋण मुक्त किया गया। मुंहपोहा, शिवराजपुर निवासी मृतक कन्हैया लाल ने 18,000 रुपए लोन लिया था, जिसका ब्याज सहित 27000 रुपए का लोन हुआ। जिनकी पत्नी शिव प्यारी को 27,000 को लोन चुकाकर उनकी संपत्ति को मुक्त कराया गया। डीएम ने बताया कि सामाजिक संगठनों की मदद से जिनको ऋण मुक्त किया गया है, वे आर्थिक रूप से बेहद असहाय हैं। सभी चारों लोगों ने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड से ऋण लिया था, जिनकी जमीनों को उप्र ऋण मोचन योजना के तहत जमीनों को बंधक मुक्त कराया गया। सभी चारों लोग ऐसे थे जो भविष्य में भी ऋण चुकाने में सक्षम न होते।

यह भी पढें : Gda : सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का हुआ सम्मान

क्या है ऋण मोचन योजना
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की ओर से मृतक ऋणी सदस्यों के लिए ऋण मोचन योजना 2024 लागू की गई है। यह योजना उन ऋणी सदस्यों के परिवारों को राहत देने के लिए बनाई गई है, जिनकी ऋण अदायगी से पूर्व मृत्यु हो चुकी है। योजना एक अक्टूबर 2024 से प्रभावी है। इस योजना के तहत 31 मार्च 2023 तक ऋण लेने वाले और इस तिथि से पूर्व मृत हो चुके ऋणी सदस्यों के परिवारों को राहत प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत मृतक ऋणी सदस्यों के वारिसों को उनके बकाया मूलधन का भुगतान करना होगा, जबकि ब्याज में छूट दी जाएगी। योजना में ऋण लेने वाले मृतक सदस्यों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है।

यह भी पढें : तालिबान के साथ समझौता को क्यों मजबूर हुआ अमेरिका

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular