UP : वीरता पदक से नवाजे जाएंगे पुलिस के शूरवीर
33 को राष्ट्रपति तथा 10 को मिलेगा मुख्यमंत्री का वीरता पदक
डीजीपी के कमेंडेंशन डिस्क से सम्मानित होंगे राज्य के 720 पुलिस कर्मी
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश पुलिस के 33 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया है। इनमें कुख्यात अपराधियों को ढ़ेर करने वाले नागरिक पुलिस के 17 और लोगों की जान बचाने वाले फायर सर्विस के 16 कर्मी शामिल हैं। इनके अलावा 10 कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं और 73 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पदक दिया गया है। इन्हें यह पदक गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाएंगे। वीरता पदक पाने वालों में आईपीएस निपुण अग्रवाल, अशोक कुमार मीना, दीक्षा शर्मा, डिप्टी एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह, कुलदीप कुमार, निरीक्षक गीतेश कपिल, अमीत, रिपुदमन सिंह, अब्दुल रहमान सिद्दीकी। उपनिरीक्षक अंगद सिंह यादव, मुन्नेश सिंह, आरक्षी देवदत्त सिंह, राजन कुमार, रितुल कुमार वर्मा, नीरज कुमार पाल, प्रवीन अहलावत और संदीप कुमार शामिल हैं। वीरता पदक पाने वाले फायर सर्विस के कर्मियों में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल, अरुण कुमार सिंह, दीपक शर्मा, फायर स्टेशन अफसर कुंवर सिंह, श्रीनारायन सिंह, फायर स्टेशन सेकंड अफसर कमलेंद्र कुमार सिंह, फायरमैन जोगेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह राणा, आयुष्मान कुमार शर्मा, कर्वेंद्र सिंह, शैलेष, आदित्य पाठक, कपिल यादव, मुकुल, ड्राइवर सतेंद्र सिंह और सुदेश कुमार बाबू शामिल हैं।
इनको मिला मुख्यमंत्री का वीरता पदक
राज्य सरकार ने 10 पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री का वीरता पदक देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। इनमें एसटीएफ के निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, महावीर सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, दीपक सिंह, मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह, जौनपुर के निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी, गाजियाबाद के आरक्षी विवेक भारद्वाज, आगरा के उपनिरीक्षक सुमनेश कुमार, सचिन धामा और मुख्य आरक्षी अरविंद कुमार शामिल हैं।
इन्हें मिला राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
आईपीएस रमित शर्मा, डिप्टी एसपी युद्धवीर सिंह, दिलीप सिंह, ब्रह्मदेव शुक्ला, उप निरीक्षक नारायण सिंह यादव, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा संगठन के इंसीडेंट कंट्रोल अफसर चैतन्य जैन, डिवीजनल वार्डन राजेंद्र कुमार शर्मा, कारागार विभाग के डीआईजी प्रेमनाथ पांडेय, जेल अधीक्षक आलोक सिंह और हेड वार्डर रमाकांत। इनके अलावा नागरिक पुलिस के 73, फायर सर्विस के 5, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा संगठन के पांच कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पदक दिया गया है।
720 पुलिस कर्मी पाएंगे डीजीपी का सम्मान
गणतंत्र दिवस पर प्रदेश भर के 720 पुलिसकर्मियों को डीजीपी के उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के साथ प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर कमेंडेंशन डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। शौर्य के आधार पर 25 पुलिस कर्मियों को प्लेटिनम, 64 को गोल्ड और 279 को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क प्रदान की जाएगी। वहीं शौर्य के आधार पर तीन कर्मियों का उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और 21 को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया जाएगा।
शौर्य के आधार पर प्लेटिनम डिस्क
आईजी स्थापना नचिकेता झा, गाजियाबाद कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, आईजी विजिलेंस मंजिल सैनी, आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार, आईजी कार्मिक शलभ माथुर, जेसीपी लखनऊ अमित वर्मा, डीआईजी झांसी सुधा सिंह, एसपी उन्नाव दीपक भूकर, एसपी गाजीपुर ईरज राजा, एसपी संभल कृष्ण कुमार, लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी, एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह, एएसपी मथुरा डॉ. अरविंद कुमार, डिप्टी एसपी एसटीएफ दीपक कुमार सिंह, धर्मेश कुमार शाही, वाराणसी की अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी, डिप्टी एसपी पीएसी कृष्णकांत शुक्ला, डिप्टी एसपी खीरी अरुन कुमार सिंह, निरीक्षक अजय कुमार वर्मा, राकेश कुमार सिंह चौहान, प्रदीप कुमार, दलनायक सतीश चंद्र सचान, उपनिरीक्षक हरीश कुमार सिंह चौहान, अमरेश त्रिपाठी व मुख्य आरक्षी आशीष कुमार राठौर।
शौर्य के आधार पर गोल्ड डिस्क
आईपीएस मुथा अशोक जैन, अनुपमा कुलश्रेष्ठ, डॉ. अजय पाल शर्मा, रामसेवक गौतम, आदित्य लांग्हे, अभिजीत आर. शंकर, अविनाश पांडेय, श्रवण कुमार सिंह, एएसपी रमेश कुमार भारतीय, दिनेश कुमार सिंह, अब्दुल कादिर, अमित कुमार नागर, रूपेश सिंह, इंदु सिद्धार्थ, अतुल कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी एसपी प्रीति देवी, ह्दयानंद सिंह, डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, विवेक रंजन राय, प्रकाश चंद्र अग्रवाल समेत 64 कर्मियों को शौर्य के आधार पर डीजीपी की गोल्ड कमेंडेशन डिस्क प्रदान की गई है। इसके अलावा शौर्य के आधार पर एसटीएफ के मुख्य आरक्षी हरिओम सिंह, एटीएस के उपनिरीक्षक रितेश कुमार सिंह और नोएडा कमिश्नरेट के उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढें : जमीन फर्जीबाड़े में होगी FIR, DM ने दिए आदेश
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com