24

UP : रोस्टर के अनुसार बिजली न देने पर ExEn निलंबित

एक निजी कंपनी ने विभाग की एमडी से किया था शिकायत

प्रादेशिक डेस्क

मुरादाबाद। एक निजी कंपनी को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं देने की शिकायत पर विभाग की एमडी ने क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल ने बताया कि प्रबंध निदेशक द्वारा व्यावसायिक कनेक्शन वाले निजी क्षेत्र की कंपनियों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया गया है। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र की एक निजी कंपनी फ्रो स्टार ने करीब 20 दिन पहले उत्तर प्रदेश विद्युत पावर कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन से शिकायत की थी कि उन्हें निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है। इस पर प्रबंध निदेशक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल से अलग अधिकारियों की टीम से जांच कराई। जांच में अधिशासी अभियंता रवेंद्र कुमार को दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें विभागीय लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया। मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल ने बताया कि प्रबंध निदेशक के निर्देशों के बावजूद अधिशासी अभियंता द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी, जिसके चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढें : इस राज्य ने दोगुना कर दिया ओबीसी आरक्षण

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!