84

UP : मुठभेड़ में मारा गया रेप के बाद हत्या का आरोपी

मंगलवार की रात आटो में ले जाकर दिया था घटना को अंजाम

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में महिला की हत्या करने वाले आरोपी अजय द्विवेदी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के भाई दिनेश की गिरफ्तार के बाद अजय पर एक लाख का इनाम लखनऊ पुलिस ने घोषित किया था। आरोपी अजय द्विवेदी पर करीब 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। देर रात लखनऊ पुलिस के साथ अजय की मुठभेड़ हुई। घेरे जाने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली से अजय घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान मौत उसकी मौत हो गई।

यह भी पढें : लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट बंद, 1300 उड़ानें निरस्त

आरोपी दिनेश और अजय पर महिला की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है। महिला वाराणसी में इंटरव्यू देकर अपने भाई के घर लखनऊ आ रही थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। ऑटो चालक ने बस स्टेशन से उसे दूसरे रास्ते ले जाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने उसका विरोध किया तो मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना से लखनऊ समेत पूरे प्रदेश हड़कंप मच गया था। पुलिस ने आरोपी अजय को मलिहाबाद के देवा रेटोरेंट के पास घेरकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन क्रॉस फायरिंग के दौरान वो मारा गया। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी की पहचान दुबग्गा के हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार द्विवेदी के तौर पर हुई। अजय और दिनेश दोनों भाई है। दोनों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है। अजय पर 23 और दिनेश पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक, अजय द्विवेदी पहले भी बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका था। वहीं पुलिस ने इसके भाई दिनेश को मलिहाबाद कस्बे के संन्यासी बाग से आज ही गिरफ्तार किया था।

यह भी पढें : लड़की का नाड़ा तोड़ना नहीं है ‘अटेम्प टू रेप’

बीते बुधवार को सुबह महिला का शव लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में एक आम के बाग में पड़ा मिला था। इस मामले में 7 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए थे। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के भाई दिनेश को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपी अजय फरार हो गया था। अजय की तलाश में पुलिस जुटी थी। इसी बीच शुक्रवार रात को मलिहाबाद क्षेत्र के देवम लान के पास पुलिस और अजय के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अजय की मौत हो गई है। आरोपी अजय पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी अजय ही महिला को ऑटो में बैठा कर मलिहाबाद ले गया था। आरोपी दिनेश ने बताया कि उसने महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन जब महिला ने विरोध किया तो उसका गोल घोंटकर हत्या कर दी है।

यह भी पढें : इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!