UP : नहाने गए चार दोस्त नदी में डूबे!
प्रादेशिक डेस्क
कानपुर। जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित चांदनपुर गांव के सिलवासा गंगा घाट पर शुक्रवार की देर शाम नहाने गए छह दोस्तों में से चार डूब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च आपरेशन शुरू कराया, किंतु रात हो जाने के कारण उनका पता नहीं चला। आज सुबह से दुबारा तलाश शुरू की गई है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि कानपुर के न्यू आजाद नगर निवासी राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज, राजकुमार यादव, शिवम साहू और प्रियांशु निवासी यशोदा नगर गंगा नहाने गए थे। यह लोग सिलवासा घाट के पास नहाने लगे। तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण राहुल, सुमित, नीरज और प्रियांशु डूबने लगे, जबकि राज कुमार यादव और शिवम साहू बाहर मौजूद थे। नहाते समय नीरज मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीन भी डूब गए। पास में बकरी चरा रही एक महिला ने साड़ी से बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर से 20 किलोमीटर तक तलाश की, किंतु उनका पता न चला। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। आज सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम एवं पीएसी के गोताखोरों की मदद से फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढें : 107 अफसरों, कर्मचारियों पर एफआइआर
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com