UP : जब ‘लहंगा’ के कारण रोकनी पड़ी ट्रेन!
प्रादेशिक डेस्क
कानपुर। नई दिल्ली से वाराणसी जा रही हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत को सोमवार को एक लहंगा (महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले एक वस्त्र) के कारण रास्ते में रोकना पड़ा। रेलवे के सूत्रों ने आज यहां बताया कि सोमवार को नई दिल्ली से कानपुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी जा रही हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 10.10 बजे कानपुर पहुंची। थोड़ी देर यहां रुकने के बाद ट्रेन रवाना हो गई। यह ट्रेन अभी शांति नगर रेलवे क्रासिंग के पास ही पहुंची थी कि चालक की नजर ओएचई केबल (रेल पटरी पर लगे हाईटेंशन विद्युत तार) पर लहरा रहे लहंगे पर पड़ी, जो संभवतः तेज हवा के झोके से पास के किसी घर से उड़कर हाईटेंशन लाइन में फंस गया था। ट्रेन के चालक ने वाकी-टाकी से घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक समेत कई रेल अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ओएचई में फंसे लहंगे को हटाया गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। घटना के चलते लगभग 15 मिनट तक वंदेभारत एक्सप्रेस रुकी रही।
यह भी पढें : सेकंडों में लूट लिया गया फर्जी काल सेंटर!
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com