उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से की बैठक
अम्बुज भार्गव
बलरामपुर। तुलसीपुर नगर में बदहाल विद्युत आपूर्ति, लो वोल्टेज और अघोषित कटौती की समस्या को लेकर उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री दिलीप कुमार गुप्ता की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक उप खंड कार्यालय पर विभागीय अधिकारियों के साथ हुई, जिसमें बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए पांच सूत्रीय मांगपत्र अधिशासी अभियंता (विद्युत) अतुल कुमार को सौंपा गया और तत्काल समस्या समाधान की अपील की गई।
बैठक के दौरान अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने मांग की कि यहां तैनात विभागीय अधिकारियों का रात्रि निवास सुनिश्चित किया जाए, ताकि रात के समय बिजली आपूर्ति में कोई विघ्न न हो। इसके अलावा, रात के समय पर्याप्त संख्या में लाइनमैनों की ड्यूटी लगाई जाए, और संविदा कर्मियों को आवश्यक उपकरण देने के साथ उनकी संख्या बढ़ाई जाए, जिससे लगभग 40,000 उपभोक्ताओं वाले नगर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो सके। साथ ही, अधिकारियों के सीयूजी नंबर हमेशा चालू रखने की मांग की गई ताकि आपूर्ति बंद होने पर तुरंत संपर्क किया जा सके।
करीब 9 करोड़ की लागत से निर्मित 132 केवी बिजली केंद्र, जो आधे नगर समेत 450 गांवों के उपभोक्ताओं के लिए निष्प्रयोज्य बन चुका है, उसकी मरम्मत और सुचारु रूप से चालू किया जाए। बेहतर वोल्टेज और आपूर्ति के लिए 132 केवी स्टेशन शुगर मिल से 33/11 विद्युत उपकेंद्र नई बाजार को 33 केवी की लाइनों से जोड़ा जाए- रूप चंद्र गुप्ता
‘
अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विगत दो वर्षों से 132 केवी से नई बाजार को जोड़ने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है, लेकिन यह अब तक कार्ययोजना में शामिल नहीं हो पाया। इस वर्ष 2025-26 में भी इस प्रस्ताव को भेजा गया है, और इसे कार्ययोजना में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है, जिससे नगर और ग्रामीण इलाकों को भी बिजली आपूर्ति में लाभ होगा।
उप खंड अधिकारी राम सेवक गुप्ता ने बताया कि नई बाजार पावर हाउस के पास कार्यालय हेतु भवन का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है। वहां कार्यालय बनने से बिजली बिल, मीटर खराबी जैसी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो सकेगा। इस बैठक में अमिताभ चक्रवर्ती, राधेश्याम चौरसिया, सरदार बबलू सिंह, प्रदीप गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता, ओम प्रकाश अग्रहरि, संजय सोनी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।