इजराइल बोला-ईरान पर हमला रोकने को तैयार
ईरान ने भी सुबह मिसाइलें दागकर सीजफायर पर जताई सहमति
इंटरनेशनल डेस्क
तेहरान/तेल अवीव/दोहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पश्चिम एशिया तनाव के 12वें दिन सीजफायर का ऐलान किया। ऐसा लग रहा था कि शायद युद्ध थमेगा, लेकिन एक नकारात्मक मोड़ में सीजफायर के तुरंत बाद ईरान ने छह बार इजराइल पर मिसाइल दाग दी। बहरहाल, दोपहर होने तक सभी पक्ष सीजफायर पर सहमत होते दिख रहे हैं।
ट्रम्प का सीजफायर दावाः ‘प्लीज इसे न तोड़ें’
डा. ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर मंगलवार को सुबह 3ः30 बजे सीजफायर घोषित किया। उन्होंने लिखा कि यह अगले छह घंटे में लागू हो जाएगा। उनका कहना था कि पहले इरान छह घंटे तक, फिर इजराइल अगले छह घंटे तक हमला न करे। यह शांति का एक प्रयास था लेकिन इसे एकतरफा और कमजोर दिखाया गया।
ईरान का तिरस्कारः 6 बार बैलिस्टिक मिसाइल
ट्रम्प के सीजफायर ऐलान के तुरंत बाद इरान के विदेश मंत्री ने उनकी इस घोषणा को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई वार्ता या अंतिम समझौता नहीं हुआ। इजराइल की ओर से हमला रुकने पर ही ईरान भी शांत रहेगा। इसके बाद कुछ ही देर में ईरान ने इजराइल पर छह बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। बीर्शेबा में एक मिसाइल एक इमारत पर गिरी, जिससे चार लोगों की मौत और 20 से अधिक जख्मी हुए।
यह भी पढें: Aadhaar Card Fraud: कहीं आपके Aadhaar से तो नहीं उठाया गया लोन?

कतर में अमेरिकी एयरबेस पर भी मिसाइल हमला
सीजफायर से कुछ घंटे पहले इरान ने कतर में अल-उदीद अमेरिकी एयरबेस पर 19 मिसाइलें दागी। हालांकि, प्रारंभिक अलर्ट की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। यह दिखाता है कि ईरान ने सीजफायर का विरोध पहले ही स्पष्ट कर दिया था।
इजराइल की चुप्पी और नेतन्याहू की प्रतिक्रिया
इजराइल ने सीजफायर पर सहमति जताई और कहा कि उसके मकसद पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शाम में बयान देने की बात कही। हालांकि, पूरे दिन उनके कार्यालय से कोई औपचारिक बयान नहीं आया। नागरिक चिंता में हैं और स्थिति अभी अनिश्चित बनी हुई है।
मिसाइल हमलों की कड़ीः वैज्ञानिकों की हत्या
इजराइल ने एक और ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद रजा सदीघी को मार गिराया, जिससे उनकी मृत वैज्ञानिकों की सूची 18 तक पहुंच गई। यह परमाणु क्षमता को प्रभावित करने की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है।

यह भी पढें: आपातकाल की दिल दहला देने वाली सच्चाई!
एयर स्पेस खुला लेकिन डर कायम
इमरजेंसी उड़ानों के लिए इजराइल ने अपना एयरस्पेस तीन घंटे के बाद फिर से खोल दिया। लेकिन शहरों में लगातार साइरन बज रहे हैं, और प्रशासन एहतियातन बंकरों में रहने की सलाह दे रहा है।
इजराइली एयर स्ट्राइकः लॉन्चर तबाह
आईडीएफ ने दावा किया कि पश्चिमी ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चर पहले ही तबाह कर दिए गए थे। यह हमला शुरू में ईरान पर किए गए हमलों के बाद तुरन्त किया गया।

सीजफायर कितना यथार्थ?
ट्रम्प ने ’प्लीज इसे न तोड़ें’ कहा, लेकिन इरान ने मिसाइलें दाग दीं। इजराइल ने भी स्पष्ट किया कि सीजफायर तभी मान्य होगा जब दोनों पक्ष इसका पालन करेंगे। लेकिन अभी तक इसे तोड़ना शुरू हो चुका है। क्षेत्रीय तनाव कम होते नहीं दिख रहा।
यह भी पढें: Raja Raghuvanshi Murder Case में एक और ट्विस्ट!