पिता और दो बेटों की दर्दनाक हत्या से दहला जौनपुर
तिहरा हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में एक तिहरा हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रात में नृशंस हत्या कर दी गई। मृतकों में पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं। घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध की है, जहां एक चूड़ी पॉलिश वर्कशॉप में रविवार रात को तीनों की निर्ममता से हत्या कर दी गई। सिर पर हथौड़े से वार कर जान ली गई।
तिहरा हत्याकांड के खून से सना था पूरा वर्कशॉप
इस तिहरा हत्याकांड की भनक तब लगी जब सोमवार सुबह एक रिश्तेदार नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा। अंदर घुसते ही चारों ओर खून फैला मिला और तीनों शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। मृतकों की पहचान लालजी (50 वर्ष), यादवीर (32 वर्ष) और गुड्डू (25 वर्ष) के रूप में हुई। तीनों रविवार रात वर्कशॉप में रुक गए थे। सुबह जब शव मिले तो पूरा परिवार बदहवासी में पहुंच गया।
यह भी पढें: UP News : सिपाही की हत्या कर भीड़ ने साथी को छुड़ाया

हत्या के पीछे परिचित पर शक, सीसीटीवी डीवीआर गायब
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच कराई। वर्कशॉप के अंदर से एक हथौड़ा बरामद किया गया, जिससे सिर पर वार की आशंका जताई गई। सबसे बड़ी बात ये सामने आई कि वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी का डीवीआर अलमारी का ताला खोलकर गायब किया गया है। इससे पुलिस ने यह आशंका जताई कि यह तिहरा हत्याकांड किसी परिचित का काम हो सकता है, जिसे वर्कशॉप के बारे में पूरी जानकारी थी। एसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए 8 टीमें गठित की गई हैं। परिवार से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। डीवीआर की चोरी पूर्व नियोजित साजिश की ओर इशारा करती है।
परिजन नाराज, शव मिलने से पहले भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस
पुलिस जब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी, परिजन वहां पहुंच गए। शव न पाकर गुस्साए परिजन बाईपास पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिए। प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और पोस्टमार्टम हाउस चले गए। इस दर्दनाक तिहरा हत्याकांड को लेकर पूरे मोहल्ले में शोक और दहशत का माहौल है। मोहम्मदपुर कांध के लोग भयभीत हैं।
यह भी पढें: Gonda News : भाजपा जिलाध्यक्ष अश्लील वीडियो प्रकरण में नया मोड़

पुलिस ने कही दुश्मनी की बात, जल्द गिरफ्तारी का दावा
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि मृतकों का कुछ लोगों से पुराना विवाद था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। एसपी ने दावा किया कि तिहरा हत्याकांड के पीछे जो भी दोषी होगा, जल्द ही गिरफ्त में होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना सबसे पहले गुड्डू के बहनोई ने दी थी। इसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और सबूत जुटाए गए।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था, दहशत में लोग
इस तिहरा हत्याकांड ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोग यह सोचकर सिहर उठे हैं कि जब काम करने की जगह पर भी लोग सुरक्षित नहीं, तो आम घरों में कैसे सुरक्षित रहेंगे। पुलिस की ओर से फिलहाल इलाके में भारी बल तैनात कर दिया गया है। जांच जारी है और डीवीआर की बरामदगी को प्राथमिकता दी जा रही है।
हत्या की शैली से साफ, सोते वक्त किया गया हमला
शवों की हालत और खून के फैलाव से साफ है कि हमला सोते वक्त किया गया। तीनों के सिर पर हथौड़े से वार किए गए। परिवार को आशंका है कि किसी करीबी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने आज तक इतना खौफनाक दृश्य नहीं देखा। पूरा वर्कशॉप खून से लथपथ था। ऐसी दर्दनाक और नृशंस घटना से गांव का हर शख्स सदमे में है।

यह भी पढें: भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई राज्यों में रेड अलर्ट
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
