State : आज अस्पताल से घर लौटेंगे सौरव गांगुली

कोलकाता (हि.स.)। चार दिनों तक अस्पताल में गुजारने के बाद आखिरकार बुधवार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को छुट्टी मिल जाएगी। पिछले सप्ताह शनिवार को हार्ट अटैक के बाद उन्हें दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती किया गया था।
अस्पताल की सीईओ रुपाली बसु ने बताया है कि सौरव पूरी तरह से स्वस्थ हैं और बुधवार को उन्हें घर भेज दिया जाएगा। हालांकि घर पर भी वे वुडलैंड अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। देश के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी मंगलवार को बेंगलुरु से कोलकाता आए थे और सौरव गांगुली के स्वास्थ्य के बारे में जांच की थी। उन्होंने कहा था कि दादा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मन करे तो वह मैराथन में भी दौड़ लगा सकते हैं और जहाज भी उड़ा सकते हैं। 
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में रहने के दौरान सौरव गांगुली के स्वास्थ्य का हालचाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ समेत देश के कई दिग्गज राजनीतिज्ञों ने लिया है।

error: Content is protected !!