SSR Case:CBI ने नकारा मर्डर एंगल, जल्द देगी अपनी क्लोजर रिपोर्ट

राज्य डेस्क

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पांच महीने बीत चुके हैं. 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. इस मामले में एक ताजा अपडेट सामने आई है. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इवेस्टिगेशन (सीबीआई) जल्द ही इस पूरे मामले की जांच खत्म कर अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश कर सकती है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने सुशांत की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है.
सूत्र का कहना है कि इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है और वह कुछ ही दिनों में बिहार कोर्ट में अपनी फाइनल रिपोर्ट पेश करने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की इस रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ’सीबीआई को इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है, वह अपनी क्लोजर रिपोर्ट बिहार कोर्ट के सामने जल्द ही पेश करेगी.’ बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेस के फोरंसिक मेडिकल बोर्ड ने सुशांत की ऑटोस्पी रिपोर्ट भी इंवेस्टिगेशन एजेंसी को सौंपी थी, जिसमें भी सुशांत की मौत में मर्डर की थ्योरी को पूरी तरह नकारा गया था. सुशांत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने हिरासत में लिया था और रिया को हाल ही में बाम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली है. रिया और उनके परिवार पर बिहार पुलिस में सुशांत के पिता द्वारा मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही गई थी.

error: Content is protected !!