Monday, June 16, 2025
HomeखेलSport News : भारत के पूर्व विकेटकीपर व बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने...

Sport News : भारत के पूर्व विकेटकीपर व बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

अहमदाबाद (हि.स.)। भारत के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। पार्थिव ने अपने 18 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी20 मैच खेले। उन्होंने गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट में 194 प्रथम श्रेणी मैच खेले। साथ ही, उनकी कप्तानी में गुजरात 2016-17 में पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बना था।
पार्थिव ने आज ट्वीट कर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मैं 17 साल की उम्र से अपनी शुरुआत करने में सफल रहा था, बीसीसीआई ने मुझ पर विश्वास किया, इसके लिए मैं बोर्ड को धन्यवाद देता हूं। मैं उन सभी कप्तानों को भी धन्यवाद देता हूं, जिनके नेतृत्व में मैं खेला गया, विशेषकर मेरे पहले कप्तान  दादा सौरव गांगुली। मैं सभी कोचों और चिकित्सकों का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे अपनी फिटनेस बनाए रखने में मदद की। मैं अपनी घरेलू टीम और गुजरात स्टेट एसोसिएशन को भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझे सभी प्रारूपों में कप्तानी सौंपी और हम सभी खिताब जीतने में सफल रहे, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। मैं कितना भाग्यशाली हूं, लेकिन मेरे लिए क्रिकेट को अलविदा कहना कठिन है।’
पार्थिव की पत्नी अवनी ने भी भावनात्मक नोट ट्वीट किया। “मैं विश्वास नहीं कर सकती कि यह दिन आ गया है। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि क्रिकेट को अलविदा कहना आपके लिए कितना कठिन है। यह हमारे लिए भी उतना ही मुश्किल है। हमें आपके सभी कार्यों पर गर्व है। अब हम अपनी प्लानिंग के अनुसार छुट्टियों पर भी जाएंगे। हर निर्णय में हम हमेशा आपके साथ हैं।

पार्थिव पटेल ने 2002 में 17 साल 153 दिन की उम्र में भारत के लिए अपने खेल की शुरुआत की थी। उस समय, पटेल टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने थे। पार्थिव ने दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के कारण 2004 में भारतीय टीम में अपनी जगह खो दी। पार्थिव ने अपने पहले मैच के बारे में एक पुराने साक्षात्कार में कहा, “मुझे अभी भी अपना पहला घरेलू मैच याद है।” हम दिल्ली के खिलाफ खेल रहे थे। उनकी टीम में आशीष नेहरा, आकाश चोपड़ा, अजय जडेजा, मिथुन मन्हास जैसे स्टार खिलाड़ी थे। 156 रनों का पीछा करते हुए, दिल्ली ने 102 रन पर 9 विकेट खो दिए थे। हमने लगभग मैच जीत लिया।
टीम इंडिया के लिए पार्थिव पटेल का योगदानफॉर्मेट    मैच     रन   औसत    पचासवनडे     38      736   23.74    4टेस्ट     25      934   31.13    6टी -20   2        36     18आईपीएल में पार्थिव ने 139 मैचों में 2848 रन बनाए। स्टंप्स के पीछे 85 शिकार किए।
पार्थिव की कप्तानी 
पार्थिव की कप्तानी में गुजरात क्रिकेट टीम ने 2015 में विजय हजारे ट्रॉफी जीती। 2015 में पटेल ने दिल्ली के खिलाफ फाइनल में कप्तान की 105 रनों की पारी खेली। 274 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली 134 रनों पर ऑल आउट हो गई। पार्थिव की कप्तानी में ही गुजरात ने 2016-17 सत्र में रणजी ट्रॉफी जीती। मुंबई के खिलाफ फाइनल में गुजरात ने 313 रनों का पीछा करते हुए खिताब हासिल किया। यह रणजी में अब तक का सबसे सफल रनचेज है। पार्थिव ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 143 रन बनाए थे। इस प्रकार, घरेलू में कप्तान पार्थिव ने टीम का नेतृत्व किया और विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी जीती।
पार्थिव हमेशा क्रीज पर खड़े रहने की क्षमता के लिए भी जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 84 मिनट तक क्रीज पर खड़े रहकर भारत को हार से बचाया था। उस मैच में भारत ने पहली पारी में 357 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने जवाब में 617 रन बनाए। दूसरी पारी में, भारत ने पांचवें दिन 424/8 पर खेल समाप्त किया था। पार्थिव के क्रीज पर टिके रहने से भ्रारत की हार टल गई थी। पार्थिव ने 60 गेंदें खेलीं और नाबाद 19 रन बनाए थे। उन्हें एंड्रयू फ्लिंटॉफ और स्टीव हार्मिसन जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों के खिलाफ क्रीज पर टिके रहने के लिए काफी प्रशंसा मिली थी।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular